आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के साथ ही सभी 10 फ्रेंचाइज़ियों ने अपने-अपने स्क्वाड को अंतिम रूप दे दिया है। कैमरून ग्रीन 25.20 करोड़ में बिके, वहीं कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी। इसके अलावा इस ऑक्शन में कई बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे।
मंगलवार (16 दिसंबर) को अबू धाबी में हुई IPL 2026 मिनी ऑक्शन के साथ ही सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपना कॉम्बिनेशन तैयार कर लिया है। ऑक्शन में जहां कुछ खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड तोड़ बोलियां लगीं, वहीं कई चर्चित नामों को इस बार भी खरीदार नहीं मिला।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इस ऑक्शन के सबसे बड़े आकर्षण रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर IPL इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया। वहीं CSK द्वारा रिलीज किए गए श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पाथिराना को KKR ने 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।