न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी क्यों माने जाते हैं। वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज़ में की।
पावरप्ले के दौरान उन्होंने ढीली गेंदों पर खुलकर रन बटोरे और रन रेट को आगे बढ़ाया। जैसे-जैसे वो शतक के करीब पहुंचे, उन्होंने ज़िम्मेदारी के साथ खेलना शुरू किया और जोखिम भरे शॉट्स से बचते नज़र आए। हालांकि, 40वें ओवर में न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमीसन ने उन्हें आउट कर दिया, जिससे कोहली का शतक अधूरा रह गया।
हालांकि, शतक से चूकने के बावजूद कोहली एक बार फिर रिकॉर्ड्स के बेहद करीब पहुंच गए हैं। वो अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। कोहली को तेंदुलकर के वनडे रन रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अब भी काफ़ी रन बनाने हैं, लेकिन जिस तरह की फॉर्म में वो हैं, उससे ये साफ है कि वो लगातार इस रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं।