कैप्टन रोहित ने की श्रेयस अय्यर की मदद, शॉर्ट बॉल की कमज़ोरी दूर करने के लिए दिए नुस्खे
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने अभ्यास शुरू कर दिया है। रोहित को नेट्स में श्रेयस अय्यर की मदद करते हुए भी देखा गया।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें वनडे सीरीज पर हैं। इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे जबकि कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर श्रीलंका पहुंच चुके हैं और अभ्यास भी शुरू कर चुके हैं।
इस बीच भारतीय टीम के नेट सेशन से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (श्रेयस अय्यर को पुल शॉट खेलने के गुर सीखा रहे हैं। श्रेयस अय्यर को शॉर्ट-पिच डिलीवरी का सामना करने में परेशानी होती है, ये हम सब जानते हैं और रोहित शॉर्ट बॉल पर कितना बेहतरीन पुल शॉट खेलते हैं ये भी किसी से छिपा नहीं है इसीलिए अय्यर रोहित से शॉर्ट डिलीवरी को खेलने के नुस्खे सीखते दिखे।
Trending
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारत के नेट सेशन के दौरान अय्यर का मार्गदर्शन करते हुए रोहित की ये तस्वीर दिल जीत रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस बहुचर्चित तस्वीर को आप नीचे देख सकते हैं।
Captain Rohit Sharma helping Shreyas Iyer improve his technique against short balls!#SLvIND #India #Cricket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/5HjymWPsdV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 31, 2024
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
वहीं, अगर भारत और श्रीलंका के बीच हुए इस तीसरे टी-20 मैच की बात करें तो ये मैच श्रीलंका की मुट्ठी में था और ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से जीत जाएंगे लेकिन भारत के पार्ट टाइम गेंदबाज़ों रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने आखिरी दो ओवर में 4 विकेट लेकर मैच टाई करवा दिया। इसके बाद भारत ने सुपर ओवर में ये मैच जीत लिया। भारत की तरफ से सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वॉशिंगटन सुंदर आये और उन्होंने श्रीलंका को 0.3 ओवर में 2 रन पर ही रोक दिया। सुंदर ने सुपर ओवर में 2 विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से सुपर ओवर करने महीश थीक्षणा आए और भारत के लिए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी।