रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया, सरफराज और मोहम्मद आमिर बने हीरो
कार्डिफ, 12 जून | आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अंतिम मैच में रोमांचक मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान ने श्रीलंका ने तीन विकटों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हिन्दी में पूरा स्कोरकार्ड पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले
कार्डिफ, 12 जून | आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अंतिम मैच में रोमांचक मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान ने श्रीलंका ने तीन विकटों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
हिन्दी में पूरा स्कोरकार्ड
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को 49.2 ओवरों में 236 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस मामूली से लक्ष्य को पाकिस्तान ने कप्तान सरफराज अहमद (नाबाद 61) और मोहम्मद आमिर (नाबाद 28) के बीच हुई संघर्ष पूर्ण साझेदारी के दम पर 44.5 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Trending
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी तब आई जब पाकिस्तान ने अपने सात विकेट 162 के कुल स्कोर पर ही खो दिए थे। यहां से सरफराज ने जिम्मेदारी ली और आमिर के साथ मिलकर टीम को जीत दिला ले गए।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 36 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इससे पहले, श्रीलंका के बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ विकेट पर पांव नहीं जमा सके और लगातार विकेट खोकर टीम 236 रनों पर ही सिमट गई। श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला ने सर्वाधिक 73 रन बनाए।