कप्तान यश धुल ने ठोका तूफानी शतक, इंडिया ए ने यूएई ए को 8 विकेट से हराकर जीता मैच
एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला यूएई ए और इंडिया ए के बीच शुक्रवार (14 जुलाई) को खेला गया था जिसे इंडियन टीम ने 8 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है।
एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला यूएई ए और इंडिया ए के बीच शुक्रवार (14 जुलाई) को खेला गया था जिसे इंडियन टीम ने कप्तान यश धुल की शानदार शतकीय पारी और हर्षित राणा की गजब की गेंदबाज़ी के दम पर बेहद आसानी से 8 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में यूएई ने इंडियन टीम के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में इंडिया ए ने महज 26.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।
कप्तान धुल का गरजा बल्ला
Trending
इस मुकाबले में इंडिया ए के सामने 176 रनों का एक छोटा लक्ष्य था, लेकिन यूएई के गेंदबाज़ मुहम्मद जावद और अली नसीर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों को जल्द आउट करके बड़े झटके दिये। लेकिन इसके बाद कप्तान धुल ने भारतीय पारी को संभाला और 84 गेंदों पर कप्तानी पारी खेलकर 20 चौके और 1 छक्का लगाकर 108 रन ठोके दिये। कप्तान धुल के अलावा निकिल जोस ने भी 53 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसके दम पर टीम ने आसानी से जीत हासिल की।
Yash Dhull
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 14, 2023
Scorecard @ https://t.co/F5J0SpRxPK pic.twitter.com/KALjIuBgeN
हर्षित राणा ने गेंद से बरपाया कहर
कप्तान धुल के शतक से पहले 21 वर्षीय हर्षित राणा ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से यूएई के बल्लेबाज़ों को खौफ दिखाया था। राणा ने टीम के लिए 9 ओवर किये जिसमें उन्होंने 41 रन देकर 4 विकेट झटके। हर्षित राणा मैच में टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उनके अलावा नितीश कुमार रेड्डी और जगदुसाकुमार ने दो-दो विकेट झटके। एक विकेट अभिषेक शर्मा ने भी अपने नाम किया।
Captain #YashDhull smashed an unbeaten century as India A beat UAE A by 8 wickets. Scorecard @ https://t.co/F5J0SpR00c#indavuaea pic.twitter.com/HcTCTSOeGc
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 14, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद यूएई के लिए कप्तान अश्वंथ वल्थापा ने सबसे ज्यादा 107 गेंदों पर 46 रन जोड़े। अर्यंश शर्मा (38) और मुहम्मद फराजुद्दीन (35) ने भी अच्छे रन बनाए, लेकिन टीम का बाकी कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका। हर्षित राणा ने चार विकेट झटके जिसके कारण यूएई की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। इसके बाद भारतीय टीम ने कप्तान धुल की शतकीय पारी के दम पर 28.3 ओवर में 179 रन बनाकर जीत हासिल की।