एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला यूएई ए और इंडिया ए के बीच शुक्रवार (14 जुलाई) को खेला गया था जिसे इंडियन टीम ने कप्तान यश धुल की शानदार शतकीय पारी और हर्षित राणा की गजब की गेंदबाज़ी के दम पर बेहद आसानी से 8 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में यूएई ने इंडियन टीम के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में इंडिया ए ने महज 26.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।
कप्तान धुल का गरजा बल्ला
इस मुकाबले में इंडिया ए के सामने 176 रनों का एक छोटा लक्ष्य था, लेकिन यूएई के गेंदबाज़ मुहम्मद जावद और अली नसीर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों को जल्द आउट करके बड़े झटके दिये। लेकिन इसके बाद कप्तान धुल ने भारतीय पारी को संभाला और 84 गेंदों पर कप्तानी पारी खेलकर 20 चौके और 1 छक्का लगाकर 108 रन ठोके दिये। कप्तान धुल के अलावा निकिल जोस ने भी 53 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसके दम पर टीम ने आसानी से जीत हासिल की।
Yash Dhull
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 14, 2023
Scorecard @ https://t.co/F5J0SpRxPK pic.twitter.com/KALjIuBgeN