जसप्रीत बुमराह ने की कप्तान विराट कोहली की तारीफ,बोले उनका विश्वास मेरा आत्मविश्वास बढ़ाता है
साउथम्प्टन, 23 जून (CRICKETNMORE)| तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार रात हुए मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। अफगानिस्तान को जीत के लिए अंतिम चार ओवर...
साउथम्प्टन, 23 जून (CRICKETNMORE)| तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार रात हुए मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। अफगानिस्तान को जीत के लिए अंतिम चार ओवर में 32 रन चाहिए थे, लेकिन बुमराह के शानदार दो ओवर और मोहम्मद शमी की हैट्रिक ने मुकाबले को भारत की झोली में डाल दिया।
उन्होंने 10 ओवर में महज 39 रन देकर दो विकेट लिए और भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Trending
बुमराह ने मैच के बाद कहा, "जब कप्तान का विश्वास आप में होता है तो आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है. इससे मुझे अपनी सोच साफ रखने में मदद मिलती है. मैं जान पाता हूं कि मुझे किस तरह से अपनी रणनीति को लागू करना है।"
बुमराह ने कहा, "हम देख रहे थे कि विकेट समय के साथ धीमी होती जा रही है इसलिए पुरानी गेंद के साथ हमें सटीक और स्टम्प पर गेंद करने की जरूरत थी।"
उन्होंने कहा, "यह बड़ा मैदान है और यहां रिवर्स स्विंग भी मिल रही थी, लेकिन हमें अपने यॉर्कर पर ज्यादा निर्भर रहते हुए स्थिति के हिसाब से खेलने की जरूरत थी। यह मुश्किल मैच था, लेकिन मुझे अपने यॉर्क पर भरोसा था।"
मुकबाले में हैट्रिक लेने वाले शमी की बुमराह ने जमकर तारीफ की। बुमराह ने कहा, "शमी का हैट्रिक लेना बहुत अच्छा है क्योंकि ऐसे गेंदबाज होने से टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है। हम एक बेहतरीन यूनिट हैं और हम गेंदबाज हमेशा अपनी रणनीति के बारे में चर्चा करते रहते हैं। टीम के लिए यह अच्छी चीज है कि हर कोई विकेट लेकर योगदान दे रहा है।"