Carlos Brathwaite (© IANS)
कोलकाता, 29 मई (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट का कहना है कि वह अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देते हुए वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहते हैं। वेस्टइंडीज की टीम 1983 के वर्ल्ड कप के बाद से किसी भी संस्करण में फाइनल में नहीं पहुंची पाई है। टीम ने 1975 और 1979 में प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था।
ब्रैथवेट ने 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर अपनी टीम को खिताब दिलाया था।
ब्रैथवेट ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मैंने पहले भी अहम योगदान देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है, लेकिन उन्हें टी-20 वर्ल्ड के फाइनल जितना याद नहीं किया जाता।"