Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम पहुंची टॉप पर, जानिए भारत किस पायदान पर है

दुबई,9  नवंबर | पाकिस्तान ने बुधवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी-20 टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत के खिलाफ हाल ही में टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड को पहले

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 09, 2017 • 13:45 PM
पाकिस्तान, आईसीसी टी- 20 रैंकिंग
पाकिस्तान, आईसीसी टी- 20 रैंकिंग ()
Advertisement

दुबई,9  नवंबर | पाकिस्तान ने बुधवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी-20 टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत के खिलाफ हाल ही में टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड को पहले स्थान से हाथ धोना पड़ा। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर आप दिवाना हो जाएगें

पाकिस्तान के अब 124 अंक हो गए हैं जबकि किवी टीम 125 से 120 अंकों पर आ गई है। भारत को तीन अंकों का फायदा हुआ है। उसके अब 119 अंक हो गए हैं। वह पांचवें स्थान पर कायम है, चौथे स्थान पर इंग्लैंड है। 

गेंदबाजों की रैंकिंग में किवी टीम के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और ट्रेंट बाउल्ट को फायदा मिला है। सोढ़ी अपने करियर में पहली बार शीर्ष-10 में आ गए हैं वहीं बाउल्ट 14 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

Trending


दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर आप दिवाना हो जाएगें

भारत के भुवनेश्वर कुमार दो स्थान के फायदे के साथ 26वें स्थान पर आ गए हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 22 स्थान की छलांग के साथ 30वें नंबर पर आ गए हैं। अक्षर पटेल 62वें स्थान पर हैं।  बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर बने हुए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 21वें और शिखर धवन 45वें स्थान पर आ गए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement