युवराज सिंह ()
8 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे युवराज सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंड पर से अपने फैन्स से अपील की है।
युवराज सिंह ने अपने फैन्स से अपील की है इस बार दिवाली में पटाखे नहीं जलाए। युवी ने कहा कि इस समय हमारे देश में प्रदुषण काफी बढ़ गया है।
क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरत दिल धड़काने वाली है, जरूर देखें
ऐसे में अपने देश के लिए दिपावली में पटाखे से दूर रहे। युवी ने आगे कहा कि जमकर आप मिठाई खाए, पत्ते खेले लेकिन अपने देश के लिए दिपावली में पटाखे से तौबा कर ले।