लॉडेरहिल (फ्लोरिडा), 27 अगस्त (CRICKETNMORE): अमेरिकी धरती पर हो रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में शनिवार को वेस्टइंडीज ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी और भारत को 246 रनों की विशाल लक्ष्य दिया है। सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में चल रहे मैच में वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स (79) और एविन लुईस (100) ने आतिशी शुरुआत की।
चार्ल्स और लुईस ने किसी भी भारतीय गेंदबाज को नहीं बख्शा और मैदान के चारों ओर बड़े शॉट्स की झड़ी लगा दी। दोनों बल्लेबाजों ने बेहद निडर खेल का नजारा पेश किया और आतिशी बल्लेबाजी के नए कीर्तिमान रच डाले। BREAKING: पहले टी- 20 से बाहर हुआ भारत का यह दिग्गज बल्लेबाज।
वेस्टइंडीज ने किसी भी स्तर के टी-20 मैच में पहले 10 ओवरों में सर्वाधिक 132 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया। कैरेबियाई टीम के पहले 100 रन तो मात्र 46 गेंदों में ही आ चुके थे।