27 मई। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े प्रशेसक सुधीर को 14 जून को मैनचेस्टर में ग्लोबल फैन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सुधीर के साथ ही विराट कोहली के प्रशंसक सुगुमार को भी यह सम्मान मिलेगा।
यह अवार्ड क्रिकेट के पांच बड़े प्रशंसकों को मिलेगा जिनमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े फैन चाचा क्रिकेट, बांगलादेश के फैन-टाइगर आका शोएब अली, श्रीलंका से गायान सेनानायाके शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर ने इस समारोह के लिए अपने सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार को दी बधाई।
पाकिस्तान के चाचा सबसे अनुभवी फैन है जिन्होंने अपना पहला मैच 1969 मे लाहौर में बतौर फैन देखा। वहीं बांगलादेश के शोएब अली पिछले नौ वर्षो से बांगलादेश के आइकोनिक टाइगर कि तरह खुद को पेंट कर हर मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचते हैं। श्रीलंका के गायन कि यह पहल 1996 के वर्ल्ड कप से शुरू हुई जब वो 17 साल के थे।
इन सभी फैन्स का सफर बेहद ही मुश्किल रहा है। कभी किसी ने मदद की तो कभी खुद की ही जमा पुंजी को इकट्ठा कर दुनिया के हर कोने मे अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे। ऐसे ही चार देशों से दुनिया के पांच सबसे बड़े फैन्स को गलोबल स्पोटर्स फैन अवॉडर्स से नवाजा जाएगा।
इस ऐतिहासिक मौके पर चाचा क्रिकेट ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहां, "यह 50 साल मेरी जिंदगी के सबसे बेहतर 50 साल रहे जहां मैने हर हालात में अपनी टीम को सपोर्ट किया। 3