8 फरवरी। दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के हाथों भारतीय टीम को 22 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारतीय टीम वनडे सीरीज भी गंवाना पड़ा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
काइल जैमीसन ने 24 गेंद पर रनों की नाबाद पारी भी खेली और साथ ही गेंदबाजी में 2 विकेट भी लेने में सफल रहे थे। भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैच के दौरान चहल ने एक ऐसा काम भी किया जिसकी चर्चा हो रही है।
हुआ ये कि जब मार्टिन गप्टिल बल्लेबाजी कर रहे थे तो तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर की एक शानदार गेंद गप्टिल के पैड पर लगी। जिसके बाद गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने आउट की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। ऐसे में गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कप्तान कोहली से डीआरएस लेने के लिए कहने लगे।