Champions Trophy 2025 Points Table: न्यूजीलैंड ने सोमवार (24 फरवरी) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया।
न्यूजीलैंड ने इस शानदार जीत के साथ ही सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। दो मैच में लगातार दो जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम भारत को पछाड़कर ग्रुप ए में पहले नंबर पर पहुंच गई है। कीवी टीम का नेट रनरेट +0.863 हो गया है। इसके अलावा भारत की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है, दो मैच में दो जीत के साथ टीम इंडिया का नेट रनरेट +0.647 है। बांग्लादेश तीसरे और मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान चौथे नंबर पर है, दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं।
ग्रुप बी की सभी चार टीमों ने अभी एक-एक मैच खेला है औऱ सभी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। 1-1 जीत के साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: पहले औऱ दूसरे नंबर पर है। दोनों टीम मंगलवार (25 फरवरी) को भिड़ेंगी।