Advertisement

चंद्रपॉल पर अपनी रैंकिंग बचाए रखने का दबाव

बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट श्रृंखला में टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान

Advertisement
shivnarayan chanderpaul
shivnarayan chanderpaul ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2015 • 05:15 PM

स्रोत: HS-Delhi      तारीख: 15 Dec 2014 17:28:22
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.) । बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट श्रृंखला में टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल पर अपनी रैंकिंग बचाए रखने का दबाव होगा। ताजा रैंकिंग में चंद्रपॉल तीसरे स्थान पर तो बने हुए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर तेजी से छलांग लगाते हुए चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। वार्नर कैरेबियाई बल्लेबाज चंद्रपॉल (887) से केवल सात अंक पीछे हैं।

वार्नर ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया था और रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाते हुए चौछे पायदान पर पहुंच गए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का दूसरा टेस्ट भी बुधवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में वार्नर और चंद्रपॉल के प्रदर्शन उनकी रैंकिंग पर बड़ा असर डाल सकते हैं। दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स भी चंद्रपॉल से मात्र एक अंक से आगे हैं। ऐसे में उन पर भी अपने रैंकिंग को बनाए रखने का दबाव होगा। शीर्ष दस टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में में वेस्टइंडीज टीम से केवल चंद्रपॉल मौजूद हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2015 • 05:15 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement