Advertisement

तमीम इकबाल ने बताया,टीम इंडिया की इस चीज का बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर है बहुत प्रभाव

नई दिल्ली, 3 जून| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अक्सर अपनी फिटनेस के प्रति अपने साथियों की सोच में बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है। हालांकि, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का मानना है कि

Advertisement
Tamim Iqbal
Tamim Iqbal (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 03, 2020 • 02:22 PM

नई दिल्ली, 3 जून| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अक्सर अपनी फिटनेस के प्रति अपने साथियों की सोच में बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है। हालांकि, बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का मानना है कि कोहली के फिटनेस का प्रभाव भारत की सीमाओं तक ही सीमित नहीं है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 03, 2020 • 02:22 PM

तमीम ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर के साथ ईएसपीएनक्रिकइंफो के पॉडकास्ट में कहा, " यह अवश्य कहना चाहिए। मैं इसलिए ऐसा नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैं एक भारतीय क्रिकेटर से बात कर रहा हूं, जोकि एक पूर्व क्रिकेर हैं। मुझे लगता है कि भारत हमारा पड़ोसी देश है। ऐसे में हमारे खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस से प्रभावित होकर खुद पर ध्यान देना शुरू किया है।"

Trending

31 वर्षीय तमीम ने साथ ही कहा कि जब उन्होंने कोहली को मैदान पर अभ्यास करते हुए देखा था तो खुद पर उनको शर्म आने लगी थी।

उन्होंने कहा, " मुझे इसे बताने में कोई शर्म महसूस नहीं हो रही है कि मैंने जब दो-तीन साल पहले कोहली को जिम में और मैदान पर ट्रेनिंग करते देखा था तो मुझे खुद पर शर्म आने लगी थी कि मेरी उम्र का खिलाड़ी कितनी मुश्किल ट्रेनिंग कर रहा है।"

बांग्लादेशी बल्लेबाज ने कहा, " विराट की सफलता का राज भी शायद उनकी फिटनेस है। वो जितनी ट्रेनिंग करते हैं मैं उसकी आधी भी नहीं करता। मैं अगर उनका 50 या 60 फीसदी भी कर लूं तो काफी बेहतर हो जाऊंगा।"
 

Advertisement

Advertisement