चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार आईपीएल 2025 में अपनी लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ दिया। लखनऊ सुपर जाइंट्स को उनके घरेलू मैदान पर 5 विकेट से हराकर चेन्नई ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बाद भी चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर ही बनी रहेगी। वहीं, लखनऊ की टीम जीत के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच सकती थी, लेकिन हार के चलते वह चौथे नंबर पर ही बनी रहेगी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 166 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 63 रन (49 गेंद) की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास मदद नहीं मिली। मिचेल मार्श ने 30, आयुष बदोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 रन जोड़े।
चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए, जबकि खलील अहमद और अंशुल कंबोज को एक-एक सफलता मिली। नूर अहमद ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर किफायती गेंदबाजी की।