चेन्नई, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| आंद्रे रसेल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली लेकिन वो भी कोलकाता नाइट राइडर्स को सम्मानजनक तो दूर, कोई कायदे का स्कोर भी नहीं दिला सकी। कोलकाता की टीम मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी और इसमें अकेले रसेल का योगदान नाबाद 50 रनों का रहा।
यहां एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता की टीम लगातार विकेट खो रही थी और उसका 100 के पार जाना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन, रसेल ने 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेल टीम को 100 के पार पहुंचाया।
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई के गेंदबाज कोलकाता पर शुरू से ही हावी रहे। दीपक चाहर ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस लिन (0) जैसे तूफानी बल्लेबाज को छह के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।