Advertisement

IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स 108 रनों पर हुई ढेर,आंद्रे रसेल ने अर्धशतक जड़कर बचाया

चेन्नई, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| आंद्रे रसेल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली लेकिन वो भी कोलकाता नाइट राइडर्स को सम्मानजनक तो दूर, कोई कायदे का स्कोर भी नहीं दिला सकी। कोलकाता की टीम मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग...

Advertisement
Deepak Chahar
Deepak Chahar (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 09, 2019 • 10:32 PM

चेन्नई, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| आंद्रे रसेल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली लेकिन वो भी कोलकाता नाइट राइडर्स को सम्मानजनक तो दूर, कोई कायदे का स्कोर भी नहीं दिला सकी। कोलकाता की टीम मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी और इसमें अकेले रसेल का योगदान नाबाद 50 रनों का रहा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 09, 2019 • 10:32 PM

यहां एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता की टीम लगातार विकेट खो रही थी और उसका 100 के पार जाना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन, रसेल ने 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेल टीम को 100 के पार पहुंचाया।

Trending

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई के गेंदबाज कोलकाता पर शुरू से ही हावी रहे। दीपक चाहर ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस लिन (0) जैसे तूफानी बल्लेबाज को छह के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

अगले ओवर में सुनील नरेन (6) हरभजन की गिरफ्त में आकर पवेलियन लौटने पर मजबूर हो गए। नौ के कुल स्कोर पर नीतीश राणा (0) को दीपक ने आउट कर कोलकाता का स्कोर नौ रनों पर तीन विकेट कर दिया।

अब कप्तान दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा पर टीम को गहरे संकट में से निकालने की जिम्मेदारी थी जिसमें दोनों अनुभवी बल्लेबाज असफल रहे। उथप्पा 24 के कुल स्कोर पर दीपक का तीसरा शिकार बने। उन्होंने दो चौकों की मदद से नौ गेंदों पर 11 रन बनाए। कार्तिक को लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 44 के कुल स्कोर पर आउट किया। कार्तिक ने 21 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली। 

इस मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के पास अपना जौहर दिखाने का मौका आया लेकिन यह बल्लेबाज ताहिर की गुगली में फंस कर स्टम्प हो गया। 12 गेंदों पर नौ रन बनाने वाले गिल 47 के कुल स्कोर पर छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। 

आंद्रे रसेल ने क्रीज पर कदम रखा। ताहिर ने हालांकि रसेल से भी चेन्नई को छुटकारा दिला ही दिया था लेकिन हरभजन ने उनका कैच छोड़ दिया। रसेल का कैच 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर छूटा और तब टीम का स्कोर 56 रन था और रसेल आठ रन के व्यक्तिगत स्कोर पर थे।

कोलकाता ने 76 के कुल स्कोर पर पीयूष चावला (8), इसी स्कोर पर कुलदीप यादव (0) का विकेट खो दिया। 79 के कुल स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा (0) भी रवींद्र जडेजा की गेंद पर हरभजन को कैच दे गए। 

यहां लगा कि चेन्नई 100 से पहले ही कोलकाता को ढेर कर देगी लेकिन रसेल ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से रन बना टीम को जल्दी ढेर होने से बचा लिया। 

चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन, हरभजन और ताहिर ने दो-दो जबकि जडेजा ने एक विकेट लिया।
 

Advertisement

Advertisement