Chennai super kings allrounder Dwayne Bravo Ruled out of IPL 2020 (Image Credit: BCCI)
पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही चेन्नई सुपर किंग्स को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोट के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। चेन्ऩई ने सीईओ काशी विश्वनाथन ने इसकी जानकारी दी है।
विश्वनाथन ने एएनआई से बातचीत में कहा, “ जांघ की मासपेशियों में चोट के कारण ब्रावो आगे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और एक-दो दिन में वापस अपने घर लौट जाएंगे।”
ब्रावो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद 17 अक्टूबर को राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में भी वो टीम में शामिल नहीं थे और उनकी जगह ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उनकी टीम पहले से ही पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और अब ब्रावो का बाहर होना उनके लिए और परेशानी खड़ा करेगा।