Advertisement

IPL 11 होगा बेमिसाल, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स की टीम मचाएंगी धमाल

मुंबई, 14 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग मामले में सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित की गई लोढ़ा समिति द्वारा लीग में हिस्सा लेने से दो साल के लिए निलंबित की गईं दो फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 14, 2017 • 21:12 PM
 Chennai Super Kings and Rajasthan Royals return from suspension
Chennai Super Kings and Rajasthan Royals return from suspension ()
Advertisement
मुंबई, 14 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग मामले में सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित की गई लोढ़ा समिति द्वारा लीग में हिस्सा लेने से दो साल के लिए निलंबित की गईं दो फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अगले संस्करण में वापसी करने के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की।
 
लोढ़ा समिति द्वारा दोनों फ्रेंचाइजी पर लगाया गया निलंबन खत्म होने के बाद अब यह दोनों आईपीएल के आने वाले 11वें संस्करण में हिस्सा ले सकती हैं। 
 
बीसीसीआई ने बयान में कहा है, " दोनों फ्रेंचाइजी पर सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित की गई लोढ़ा समिति द्वारा लगाए गए दो साल के निलंबन की समय सीमा पूरी हो जाने के बाद यह दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले सकती हैं।"
 
चेन्नई की टीम आईपीएल के इतिहास की सबसे सबसे सफल टीम मानी जाती है। उसने दो बार खिताब पर कब्जा जमाया है। राजस्थान ने लीग के पहले संस्करण का खिताब जीता था। निलंबन के कारण यह दोनों टीमें आईपीएल के नौवें और 10वें संस्करण में नहीं खले पाई थीं।
 
चेन्नई की कप्तानी शुरुआती आठ चरणों में भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों में थी। एक बार फिर धौनी की आईपीएल में कप्तान के तौर पर वापसी हो सकती है। 
 
चेन्नई और राजस्थान की गरमौजूदगी में गुजरात लांयस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को बीते दो संस्करणों में खेलने का मौका मिला था। नौवें संस्करण में धौनी ने पुणे की कप्तानी की थी लेकिन 10वें संस्करण में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था। 
 
अगर बीसीसीआई खिलाड़ियों के रिटेन करने की अनुमति देती है तो ऐसी पूरी संभावना है कि चेन्नई धौनी को अपने पास ही रखे और कप्तान के तौर पर धौनी चेन्नई की टी-शर्ट में दिखें।
 
इन दोनों पूर्व विजेताओं की वापसी के बाद निगाहें इस पर होंगी कि क्या आने वाले संस्करण में पुणे और गुजरात की टीमें भी खेलेंगी या फिर बीसीसीआई इन दोनों फ्रेंचाइजी को हटा देगा।
 
बयान में बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के.खन्ना ने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के आने से आईपीएल को फायदा होगा। दोनों टीमों ने मैदान पर काफी सफलता हासिल की है और इनके काफी प्रशंसक रहे हैं। अब उन्हें अपनी पसंदीदा टीमों को एक बार फिर खेलते देखेने का मौका मिलेगा।"
 
आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी दोनों टीमों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, " चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल के 11वें संस्करण स्वागत करने का मुझे सौभाग्य मिल रहा है। चेन्नई सुपर सिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। हमें उम्मीद है कि हम उनके साथ पुराना संबंध कायम रखेंगे।"
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, "मैं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का लीग में स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह दोनों लीग में उसी तरह के प्रदर्शन को दोहराएंगी जिसके लिए यह जानी जाती थीं।" 
Photo: Twitter


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS