IPL 2020: एम एस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 9 विकेट से हराकर आईपीएल सीजन 13 का काफी सुखद अंत किया है। इस मैच के बाद से फैंस के मन में लगातार यह सवाल उठ रहे थे कि क्या धोनी अगले आईपीएल में शिरकत करेंगे कि या नहीं? धोनी ने टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन के एक सवाल का जवाब देते हुए सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।
टॉस के समय डेनी मॉरिसन ने धोनी से सवाल किया कि क्या पीली जर्सी में सीएसके के लिए यह उनका आखिरी मैच है? इस सवाल का जवाब देते हुए धोनी ने कहा था कि, 'निश्चितरूप से नहीं।' मैच के बाद सीएसके के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस और लुंगी एनगीडी ने आपस में बातचीत की और एम एस धोनी की जमकर तारीफ की।
रिटायरमेंट की बात पर लुंगी एनगीडी ने फाफ डू प्लेसिस से कहा, 'हमने एमएस धोनी को मैच से पहले रिटायरमेंट से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए सुना। उनसे जब टॉस के दौरान सवाल पूछा गया कि क्या यह आखिरी बार है जब वह पीली जर्सी में मैदान पर नजर आ रहे हैं?' लुंगी एनगीडी ने हंसते हुए कहा मुझे लगता है कि उनके जवाब से डैनी को थोड़ा झटका लगा।'