इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जिस रोमांच के लिए याद किया जा रहा था, वह 13वें सीजन के पहले मैच में ही देखने को मिला। शेख जाएद स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा लीग का विजयी आगाज किया। कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, शेन वाटसन जैसे तूफानी बल्लेबाजों के बल्ले तो खामोश रहे और जसप्रीत बुमराह की धार भी नहीं दिखी। चला तो अंबाती रायडू और फाफ डु प्लेसिस का बल्ला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की पार्टरनशिप की।
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। सीएसके ने डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के कारण मुंबई को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 162 रनों पर सीमित कर दिया। यही वो समय था जहां पोलार्ड और पांड्या ब्रदर्स हावी हो सकते थे लेकिन डु प्लेसिस की शानदार फील्डिंग और लुंगी नगिदी की बेहतरीन गेंदबाजी ने इन्हें पवेलियन भेज दिया।
चेन्नई ने 163 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।