चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की टीम छह मैच में चार जीत और दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद की छह मैच में यह चौथी हार है और टीम टेबल में नौंवे नंबर पर है। हैदराबाद के 134 रन के जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरूआत शानदार रही और डेवोन कॉनवे ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 11 ओवर में पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। कॉनवे ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 57 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। वहीं गायकवाड़ ने 30 गेंद में 35 रन बनाए।
मयंक मार्कंडेय ने हैदराबाद के लिए दो विकेट चटकाए। लेकिन बाकी कोई गेंदबाज अपना खाता नहीं खोल सका।