IPL 2020: रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिलाई जीत,चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। रविंद्र जडेजा ने 11 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। रविंद्र जडेजा ने 11 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेलकर कोलकाता के हाथों से जीत छीन ली।
चेन्नई को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन दी दरकार थी और जडेजा ने कमलेश नागरकोट की लेंथ गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ पर छक्का जड़कर टीम के साथ दिलाई। इसके साथ ही चेन्नई आखिरी गेंद पर छक्के से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।
Trending
आईपीएल में छठी बार ऐसा हुआ है जब चेन्नई ने पारी के आखिरी गेंद पर छक्के से मैच में जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस ने 5 बार, राजस्थान रॉयल्स ने 4 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 बार यह कारनामा किया है।
इसके अलावा रविंद्र जडेजा आईपीएल में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, सौरव तिवारी, ड्वेन ब्रावो, एमएस धोनी, मिचेल सैंटनर, निकोलस पूरन ने यह कारनामा किया है।
Hitting six off the last ball to win (IPL)
Rohit v KKR 2009
Rohit v PWI 2011
A Rayudu v KKR 2011
Rohit v DC 2012
Saurabh Tiwary v PWI 2012
Dwayne Bravo v KKR 2012
MS Dhoni v KXIP 2016
M Santner v RR 2019
N Pooran v RCB 2020
R Jadeja v KKR 2020 *#CSKvKKR— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 29, 2020बता दें कि रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2020 में जडेजा ने आखिरी दो ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 19वें और 20वें ओवर के दौरान खेली गई 45 गेंदों पर 248.88 की औसत से 112 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में एबी डी विलियर्स ( 30 गेंद में 82 रन) दूसरे और कीरोन पोलार्ड (33 गेंदों में 81 रन) तीसरे नंबर पर हैं।
Most runs scored in overs 19 & 20 in #IPL2020:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 29, 2020
112 off 45 balls (SR 248.88) - Ravindra Jadeja
82 off 30 balls (SR 273.33) - AB de Villiers
81 off 33 balls (SR 245.45) - Kieron Pollard#CSKvsKKR #KKRvCSKटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 4 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।