Chennai Super Kings Create history with Ravindra Jadeja Last ball six (Image Credit: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। रविंद्र जडेजा ने 11 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेलकर कोलकाता के हाथों से जीत छीन ली।
चेन्नई को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन दी दरकार थी और जडेजा ने कमलेश नागरकोट की लेंथ गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ पर छक्का जड़कर टीम के साथ दिलाई। इसके साथ ही चेन्नई आखिरी गेंद पर छक्के से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।
आईपीएल में छठी बार ऐसा हुआ है जब चेन्नई ने पारी के आखिरी गेंद पर छक्के से मैच में जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस ने 5 बार, राजस्थान रॉयल्स ने 4 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 बार यह कारनामा किया है।