चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाए।
चेन्नई की ओर से फाफ डू प्लेसिस ने 17 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 33 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से चेतन सकारिया ने तीन विकेट और क्रिस मोरिस ने दो विकेट लिए जबकि मुस्ताफिजुर रहमान और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, चेन्नई की शुरुआत धीमी रही और उसकी सलामी जोड़ी टीम को मजबूत शुरूआत नहीं दिला सकी। मुस्ताफिजुर ने रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया। रुतुराज ने 10 रन बनाए। डू प्लेसिस ने हालांकि कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और मोरिस ने उनका विकेट लिया।
इसके कुछ देर बाद मोइन अली को राहुल ने आउट कर चेन्नई को तीसरा झटका दिया। मोइन ने 26 रन बनाए। इसके बाद सुरेश रैना ने अंबाटी रायुडू के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। हालांकि चेतन ने रायुडू को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रायुडू ने 27 रन बनाए।
रायुडू के आउट होने के बाद रैना भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और चेतन ने उन्हें भी आउट कर दिया। रैना ने 18 रन बनाए। चेतन ने इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आउट कर चेन्नई को छठा झटका दिया। धोनी ने 18 रन बनाए।
धोनी के बाद रवींद्र जडेजा को मोरिस ने आउट किया। जडेजा ने आठ रन बनाए। इसके कुछ देर बाद सैम करेन 13 रन बनाकर रन आउट हुए। करेन के बाद शार्दुल ठाकुर भी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने एक रन बनाए।
अंत के ओवरों में ड्वेन ब्रावो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी स्थिति पर पहुंचाया। ब्रावो आठ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे।