पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है अगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगसे सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होता है तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एमएस धोनी (MS Dhoni) को रिटेन नहीं करना चाहिए।
चोपड़ा ने धोनी को रिटेन ना करने का कारण बताते हुए कहा कि सीएसके उन्हें रिटेन करती है तो उसे सीधे 15 करोड़ रुपये के नुकसान होगा। चेन्नई को धोनी को रिलीज कर के उन्हें राइट टू मैच कार्ड से दोबारा टीम में शामिल करना चाहिए। इससे चेन्नई को फायदा होगा एक अच्छी टीम बनाने में मदद मिलेगी।
चोपड़ा ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट वीडियो में कहा, “ मुझे लगता है कि सीएसके को मेगा ऑक्शन से पहले एमएस धोनी को रिलीज कर देना चाहिए, अगर मेगा ऑक्शन होता है तो वह खिलाड़ी तीन साल तक आपके साथ रहेगा। लेकिन धोनी आपके साथ तीन साल तक रहेंगे ? मैं नहीं कह रहा कि धोनी को मत रखिए, वह अगला आईपीएल खेलेंगे, लेकिन अगर आप उन्हें रिटेन खिलाड़ी के तौर पर रखते हैं तो आपको उन्हें 15 करोड़ रुपये देने होंगे।”