IND vs ENG: टीम इंडिया को इतिहास रचने के लिए 6 विकेट की दरकार ()
चेन्नई, 20 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को चायकाल तक इंग्लैंड के 167 रनों पर चार विकेट लेकर अपनी जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा है।दिन के पहले सत्र में एक भी विकेट न गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरे सत्र में रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा की गेंदों के आगे बेबस नजर आई। इस सत्र में चार विकेट गंवाने के बाद अब इंग्लैंड पर एक लिहाज से हार का संकट मंडराने लगा है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं तोड़ पाए सुनील गावस्कर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड
दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक मोइन अली (नाबाद 31) और बेन स्टोक्स (नाबाद 13) खेल रहे हैं।