'लगता है चेन्नई में धोनी की आत्मा घूम रही है ’, इशांत शर्मा के हिट-विकेट ड्रामा के बाद फैंस ने दिए मज़ेदार रिएक्शन
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन मैदान पर एक अनोखा नजारा तब देखने को मिला जब भारत की पारी के 57वें ओवर में इशांत शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन मैदान पर एक अनोखा नजारा तब देखने को मिला जब भारत की पारी के 57वें ओवर में इशांत शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे और जोफ्रा आर्चर गेंदबाज़ी कर रहे थे। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए था और आर्चर के उस ओवर की एक गेंद पर ऐसा लगा कि इशांत शायद हिट-विकेट हो गए हों।
इंग्लैंड के खिलाड़ी विकेट गिरने का जश्न मनाने लगे थे लेकिन इशांत क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने साफ-साफ कहा कि वह विकेट से काफी दूर थे और उनसे हिट विकेट नहीं हुआ है। बेल गिरने के साथ स्टंप भी थोड़ा सा उखड़ गया था। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को यकीन था कि इशांत हिट विकेट आउट हो गए हैं लेकिन इंग्लैंड के जीत का इंतजार थोड़ा लंबा तब हो गया जब ऑनफील्ड अपंयार ने थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया।
Trending
थर्ड अंपायर ने जब इस मामले को करीबी से देखा तो पाया कि गेंद या इशांत के शरीर का कोई भी हिस्सा स्टंप्स से नहीं छुआ था और बार-बार टीवी स्क्रीन देखने के बाद थर्ड अंपयार ने इंशात को नॉट आउट करार दे दिया और डेड बॉल घोषित कर दी। अब इस डेड बॉल ड्रामे को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी मज़ेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
एक फैन ने तो अपने ट्विटर अकाउंट पर मज़ाकिया अंदाज में ये तक लिख दिया कि लगता है चेन्नई में महेंद्र सिंह धोनी की आत्मा आ गई है जिसने स्टंप्स को गिरा दिया है। इसके अलावा एक फैन ने एक और मज़ेदार कमेंट करते हुए लिखा कि लगता है कि जॉन सीना (WWE Superstar) विकेट के पीछे थे और उन्होंने ये बेल्स गिरा दी। आइए देखते हैं कि फैंस इस घटना पर किस तरह से रिएक्शन दे रहे हैं।
Dhoni spirit roaming around dislodging bails in chepauk
— T#nm#y J#in (@TanmayJ234) February 9, 2021@JohnCena was standing behind the bails & its all done by him #INDvENG pic.twitter.com/QuMI92ipq0
— Hritvik Patted (@Himmler06) February 9, 2021Wickets and Bails be like- #INDvENG pic.twitter.com/6mGChPzglf
— Anshul (@tea_anshul) February 9, 2021Wtf happened here! The bails didn't just fall the off stump moved back. #bbccricket #INDvENG pic.twitter.com/qdcp79gJRU
— 4--Candles (@mickhtafc) February 9, 2021How did bails falls on their own #INDvENG
— Saurabh Gulve (@the_saurabg) February 9, 2021