Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई शीर्ष पद की रेस हुई तेज, श्रीनिवासन से मिले शरद पवार

नागपुर, 24 सितम्बर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष शरद पवार से नागपुर में मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों दिग्गज खेल प्रशासकों के बीच चर्चा का मुख्य मुद्दा

Advertisement
Chessboard game on to succeed Jagmohan Dalmiya as
Chessboard game on to succeed Jagmohan Dalmiya as ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 24, 2015 • 12:18 PM

नागपुर, 24 सितम्बर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन एन. श्रीनिवासन और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष शरद पवार से नागपुर में मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों दिग्गज खेल प्रशासकों के बीच चर्चा का मुख्य मुद्दा बीसीसीआई शीर्ष पद रहा। आईसीसी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष पवार इस समय सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाके के दौरे पर हैं और पवार से मिलने के लिए श्रीनिवासन बुधवार की रात विशेष विमान से नागपुर पहुंचे।

दोनों के बीच दो घंटे के करीब बातचीत हुई, हालांकि उनके बीच हुई चर्चा के विषय के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि अनुमान के मुताबिक, जगमोहन डालमिया के देहांत के बाद रिक्त हुआ बीसीसीआई अध्यक्ष पद ही उनके बीच वार्ता का मुख्य मुद्दा रहा। श्रीनिवासन गुरुवार को बेंगलुरू में अपने गुट के लोगों से मुलाकात कर सकते हैं।

डालमिया के अंतिम संस्कार में पहुंचे पवार वहां से सीधे मुंबई चले गए थे, जहां उन्होंने बदली परिस्थितियों का जायजा लेना शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि पवार अभी स्थिति को समझ रहे हैं और समय आने पर अपनी चाल चलेंगे।

हालांकि पवार को पूर्वी जोन की किसी इकाई का समर्थन मिलना मुश्किल ही है, क्योंकि सीएबी और नेशनल क्रिकेट क्लब उनकी धुर विरोधी हैं। वहीं ओडिशा क्रिकेट क्लब पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के नजदीकी के नियंत्रण में है।

सुप्रीम कॉर्ट न्यायालय के फैसले के कारण श्रीनिवासन सीधे-सीधे मैदान में तो नहीं उतर सकते, लेकिन अपने नजदीकी झारखंड क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चौधरी को मैदान में वह जरूर उतार सकते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 24, 2015 • 12:18 PM

(आईएएनएस

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement