आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंचे और खुद को इस बड़ी महामारी से दूर पाकर उन्हें बेहद खुशी हुई होगी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस साल अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के चेतन सकारिया के लिए चीजें आम नहीं थी।
जब सकारिया गुजरात के भावनगर जिले में अपने घर वरतेज पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके पिता कांजीभाई कोरोना संक्रमण के कारण पास के हॉस्पिटल में भर्ती है।
लेकिन एक बयान देते हुए इस गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाईजी का शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने समय पर उन्हें पैसा दे दिया जिसको उन्होंने फौरन अपने घरवालों के पास भेज दिया। सकारिया ने कहा," मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि कुछ दिनों पहले ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से मुझे मेरे हिस्से के पैसे मिल गए। जैसे ही पैसे आए तो मैंने उसे तुरंत घर पर भेज दिया और इस दुख की घड़ी में अपने परिवार वालों की सेवा कर रहा हूं।"