राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी के पिता को हुआ कोरोना, सही समय पर पैसे देने के लिए मैनेजमेंट का कहा शुक्रिया
आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंचे और खुद को इस बड़ी महामारी से दूर पाकर उन्हें बेहद खुशी हुई होगी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस साल अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले बाएं हाथ
आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंचे और खुद को इस बड़ी महामारी से दूर पाकर उन्हें बेहद खुशी हुई होगी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस साल अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के चेतन सकारिया के लिए चीजें आम नहीं थी।
जब सकारिया गुजरात के भावनगर जिले में अपने घर वरतेज पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके पिता कांजीभाई कोरोना संक्रमण के कारण पास के हॉस्पिटल में भर्ती है।
Trending
लेकिन एक बयान देते हुए इस गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स की फ्रैंचाईजी का शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने समय पर उन्हें पैसा दे दिया जिसको उन्होंने फौरन अपने घरवालों के पास भेज दिया। सकारिया ने कहा," मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि कुछ दिनों पहले ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से मुझे मेरे हिस्से के पैसे मिल गए। जैसे ही पैसे आए तो मैंने उसे तुरंत घर पर भेज दिया और इस दुख की घड़ी में अपने परिवार वालों की सेवा कर रहा हूं।"
आगे बात करते हुए सकारिया ने कहा," लोग ऐसा बोल रहे हैं कि आईपीएल को रोक देना चाहिए। लेकिन मैं उन्हें कुछ कहना चाहता हूं। मैं अपने घर पर इकलौता कमाने वाला हूं। सिर्फ क्रिकेट से ही मेरी कमाई होती है। मैं आईपीएल से कमाए हुए पैसों से अपने पिता को अच्छा इलाज दे सकता हूं। अगर यह टूर्नामेंट एक महीनें तक नहीं होता तो मेरे लिए चीजें काफी मुश्किल हो जाती। मैं एक गरीब परीवार से आता हूं, मेरे पिता ने मेरी जिंदगी बनाने के लिए सारी उम्र टेम्पो चलाया।"
खबरों की माने तो सकारिया के पिता डायबीटीज के मरीज है इसलिए वो और भी ज्यादा चिंतित है। आईपीएल के 14वें सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और क्रिस मॉरिस के साथ मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी का विकेट भी चटकाया जो उनके लिए यादगार लम्हों में से एक था।