Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL में दम दिखाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर धमाल मचाएंगे चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी, इस टी-20 लीग में खेलेंगे

चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी को मेहनत का मीठा फल मिलने वाला है। आईपीएल के बाद अब ये दोनों ही युवा गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैक्स सीरीज खेलेंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 22, 2022 • 13:45 PM
Cricket Image for IPL में दम दिखाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर धमाल मचाएंगे चेतन सकारिया और मुकेश
Cricket Image for IPL में दम दिखाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर धमाल मचाएंगे चेतन सकारिया और मुकेश (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल में जलवे बिखेरने के बाद अब युवा गेंदबाज़ चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी टी20 मैक्स सीरीज में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं। इस सीजन चेतन सकारिया आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, वहीं मुकेश चौधरी ने थाला धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार गेंदबाज़ी करते हुए फैंस का दिल जीता था।

इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी अगले महीने ब्रिसबेन में समय बिताएंगे। यह दोनों ही तेज गेंदबाज एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सालों से चल रहे एक्सचेंज प्रोग्राम का हिस्सा हैं, जिसके तहत वह टी20 मैक्स सीरीज में हिस्सा लेंगे।

Trending


बता दें कि यह कॉम्पिटिशन ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, जिसके दौरान चेतन सकारिया सनशाइन कोस्ट(Sunshine Coast) टीम का हिस्सा होंगे। वहीं मुकेश चौधरी को व्यंनुम-मानले (Wynnum-Manly)की तरह से खेलने का मौका मिलेगा। इस कॉम्पिटिशन के अलावा चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी बुपा नेशनल क्रिकेट सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे और क्वींसलैंड बुल्स प्री-सीजन तैयारियों में भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि टी20 मैक्स सीरीज 18 अगस्त से 04 सितंबर तक खेली जानी है।

ये भी पढ़े: 1-2 मैच खेलने वाले भी कह रहे हैं विराट को बाहर करो, मुझे तो सुनकर हंसी आती है

चेतन सकारिया की बात करें तो इस बाएं हाथ के टैलेंटिड युवा गेंदबाज़ ने भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है। सकारिया ने अब तक 1 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान गेंदबाज़ के नाम कुल 3 विकेट दर्ज हैं। वहीं इस साल मुकेश चौधरी ने आईपीएल में डेब्यू किया और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 13 मुकाबलों में 16 विकेट हासिल किए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement