विराट कोहली की सेंचुरी पर चेतेश्वर पुजारा ने उठाए सवाल, बोले- 'खुद से पहले टीम को रखना चाहिए'
बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले विराट कोहली की दुनियाभर के क्रिकेट फैंस प्रशंसा कर रहे हैं लेकिन चेतेश्वर पुजारा विराट की सेंचुरी पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर ना सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि वनडे करियर में अपने शतकों की गिनती को 48 तक पहुंचा दिया। विराट कोहली की इस शतकीय पारी के बाद उनके फैंस काफी खुश दिखे लेकिन विराट के साथी चेतेश्वर पुजारा ने उनके इस शतक को लेकर एक सवाल खड़ा कर दिया।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऐसे क्षण आए जब विराट कोहली के नॉन-स्ट्राइकिंग पार्टनर केएल राहुल ने कोहली को स्ट्राइक मिलना सुनिश्चित करने के लिए सिंगल्स लेने से भी इनकार कर दिया। यही कारण है कि भारत को ये जीत मिलने में कुछ गेंदें ज्यादा लग गई और विराट कोहली का शतक भी पूरा हो गया लेकिन भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस दृष्टिकोण से खुश नहीं थे।
Trending
चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा, "मैं भी चाहता था कि विराट कोहली वो शतक बनाएं, लेकिन आपको ये ध्यान रखना होगा, आप खेल को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि आपका नेट रन रेट शीर्ष पर हो। यदि आप ऐसी स्थिति में हैं जहां आप नेट रन रेट के लिए लड़ रहे हैं, तो आप पीछे मुड़कर नहीं कहना चाहेंगे कि 'आप ऐसा कर सकते थे।"
Cheteshwar Pujara on Virat Kohli's hundred against Bangladesh!#INDvNZ #INDVBAN #ViratKohli #WorldCup2023 #CWC23 pic.twitter.com/0xxUDMky15
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 22, 2023
Also Read: Live Score
पुजारा की राय है कि कोहली और अन्य भारतीय खिलाड़ियों को उनसे पहले टीम को रखना चाहिए। जहां तक व्यक्तिगत उपलब्धियों की बात है, पुजारा को लगता है कि खिलाड़ी की मानसिकता भी मायने रखती है। आगे बोलते हुए पुजारा ने कहा, "यही वो जगह है जहां मुझे लगता है कि सामूहिक निर्णय के रूप में, शायद आपको थोड़ा त्याग करना होगा। आप टीम को देखना चाहते हैं, आप टीम को पहले रखना चाहते हैं, मैं इसे इसी तरह देखता हूं। आप अपना माइलस्टोन चाहते हैं, लेकिन टीम की कीमत पर नहीं। एक खिलाड़ी के रूप में, आपके पास हमेशा एक विकल्प होता है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को लगता है कि अगर वो शतक बनाते हैं, तो इससे उन्हें अगले गेम में मदद मिलती है। इसलिए ये इस पर निर्भर करता है कि आपकी मानसिकता किस तरह की है।"