IPL के बीच में यूएई जाएंगे पुजारा, विहारी और कोच रवि शास्त्री, जानिये क्या है कारण
आईपीएल के 13वें सीजन के बाद भारतीय टीम को अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रलिया दौरे पर जाना है। इस दौरे से पहले एक बड़ी खबर ये आई है कि भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऑलराउंडर हनुमा
आईपीएल के 13वें सीजन के बाद भारतीय टीम को अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रलिया दौरे पर जाना है। इस दौरे से पहले एक बड़ी खबर ये आई है कि भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऑलराउंडर हनुमा विहारी और हेड कोच रवि शास्त्री सहित अन्य जितने भी कोचिंग स्टाफ है उन्हें पहले दुबई में 6 दिन क्वारंटीन में रहना होगा जिसके बाद वो बाकी के चुने गए खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।
ऐसा कहा जा रहा है भारतीय टीम वहां 22 से 25 खिलाड़ियों को लेकर जाएंगी। इस दौरान इन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज तीनों खेलनी है। यह पूरी सीरीज बीओसिक्योर बबल वाले वातावरण में खेली जाएगी।
Trending
बीसीसीआई यह कोशिश कर रही है कि सभी खिलाड़ियों को वो दुबई के बीओसिक्योर बबल से ऑस्ट्रेलिया के बीओसिक्योर बबल में पूरी सुरक्षा के साथ ले जाये। दुबई से सभी खिलाड़ी एक चार्टर्ड प्लेन में बैठकर ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।
अभी यूएई में आईपीएल के 13वां सीजन चल रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले कई मुख्य खिलाड़ी खेल रहे है। 10 नवंबर को आईपीएल के फाइनल के बाद ये सभी खिलाड़ी एक साथ ही जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएंगे।