26 जुलाई, गॉल (CRICKETNMORE)। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की टीम ने 3 विकेट पर 399 रन बना लिए हैं। पहले दिन के खेल का पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में
भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया और भारत के बल्लेबाजों ने कोहली के फैसले को सही ठहराते हुए कमाल की परफॉर्मेंस की। सबसे पहले भारत के गब्बर शिखर धवन ने 190 रन की लाजबाव पारी खेली तो वहीं चेतेश्वर पुजारा नाबाद 144 रन बनाकर खेल रहे हैं। रहाणे 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
हालांकि कोहली और मुकुंद कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन पुजारा और धवन के बल पर भारत ने विदेशी धरती पर टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले साल 2008 में भारत की टीम ने वेलिंग्टन टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन 9 विकेट पर 375 रन बनाए थे।