भारतीय टीम इस समय जिस दिशा में जा रही है उसे देखकर लगता है कि अब चयनकर्ता कुछ खिलाड़ियों से काफी आगे बढ़ चुकी है और अब युवा खिलाड़ी ही हमें टीम इंडिया के लिए आगे खेलते हुए दिखेंगे। फिर चाहे वो टेस्ट फॉर्मैट हो या वनडे, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके लिए अब टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन हो गया है और अब उनके पास रिटायरमेंट का ऐलान करना ही बचा है। इस आर्टिकल में हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो आने वाले वक्त में कभी भी रिटायरमेंट ले सकते हैं।
3. ईशांत शर्मा
भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके ईशांत शर्मा इस समय भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। एक समय था जब वो भारतीय तेज गेंदबाजी की रीढ़ हुआ करते थे लेकिन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के उदय ने उनके करियर पर प्रभाव डाला और अब वो टीम से बाहर चल रहे हैं। इस समय टीम इंडिया के पास तेज़ गेंदबाजों की जो फौज है उसे देखकर ऐसा लगता है कि ईशांत शर्मा काफी पिछड़ चुके हैं और उम्र भी उनके खिलाफ जा रही है। ऐसे में लगता है कि ईशांत का करियर अब खत्म हो चुका है और अब वो कभी भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।