VIDEO: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा एक और तूफानी शतक, सिर्फ चौकों-छक्कों से ठोके 92 रन, टीम ने बनाया 400 (Image Source: Google)
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन वनडे कप में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पुजारा ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक जड़ दिया। ससेक्स की कप्तानी करते हुए पुजारा ने मिडलसेक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 90 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने बीस चौके और दो छक्के जड़े।
पुजारा ने इस दौरान 75 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अपनी पारी के आखिरी 15 गेंदों पर 32 रन बनाए।
पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में अब तक खेले गए 8 मैचों में 102.3 की औसत और 116.28 की स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।