Advertisement

IND vs BAN: तीसरे दिन का खेल खत्म, गिल-पुजारा का शतक; जीत से 471 रन दूर बांग्लादेश

IND vs BAN: चट्टोग्राम (Chattogram) टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भी टीम इंडिया के नाम रहा। कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए वहीं शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से शतक निकला।

Advertisement
Cricket Image for Cheteshwar Pujara Shines Ind Vs Ban 1st Test 2022 Day 3
Cricket Image for Cheteshwar Pujara Shines Ind Vs Ban 1st Test 2022 Day 3 (ind vs ban 1st test 2022 day 3)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 16, 2022 • 04:20 PM

India vs Bangladesh 1st Test Day 3: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी टीम इंडिया के ही नाम रहा। बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बैटिंग में भी कहर ढाया। पहली पारी में 200 से ज्यादा रनों की बढ़त के बावजूद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फॉलोऑन नहीं दिया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 16, 2022 • 04:20 PM

शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शतक: भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया की बढ़त 512 रनों की है। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 110 रनों की पारी खेली वहीं चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 102 रन बनाए। विराट कोहली भी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच 73 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी हुई। 

Trending

मजबूत स्थिति में टीम इंडिया: बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों की दरकार है और दो दिन का खेल शेष है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 12 ओवर में 41 रन बना लिए हैं। Najmul Hossain Shanto 22 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं जाकिर हसन 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए अभी भी 471 रन बनाने हैं वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए 10 विकेट की दरकार है।  

यह भी पढ़ें: WTC Final: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल, 2007 में खेला था आखिरी टेस्ट

कुछ इस तरह घटा है टेस्ट मैच: वहीं अगर अब तक चले इस टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के 90 और श्रेयस अय्यर के 86 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में महेदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट झटके थे। बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए वहीं मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके।

Advertisement

Advertisement