India vs Bangladesh 1st Test Day 3: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी टीम इंडिया के ही नाम रहा। बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बैटिंग में भी कहर ढाया। पहली पारी में 200 से ज्यादा रनों की बढ़त के बावजूद टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फॉलोऑन नहीं दिया था।
शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने लगाया शतक: भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया की बढ़त 512 रनों की है। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 110 रनों की पारी खेली वहीं चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 102 रन बनाए। विराट कोहली भी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच 73 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी हुई।
