Cheteshwar Pujara Double Century, Ranji Trophy: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रणजी ट्रॉफी 2024 में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए झारखंड के खिलाफ धमादेकार दोहरा शतक जड़ा है। पुजारा ने 317 गेंदों का सामना करके अपना दोहरा शतक पूरा किया जो कि उनके फर्स्ट क्लास करियर का 17वां दोहरा शतक है। इसी के साथ ही अब उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए भी अपने दरवाजे खोल दिये हैं।
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को हाल ही में भारतीय चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना था। चयनकर्ताओं ने भविष्य को देखते हुए यशस्वी और शुभमन गिल जैसे युवाओं को टीम में जगह देने की इच्छा जताई है जिस वजह से पुजारा की टीम में जगह नहीं बन पा रही। हालांकि अब पुजारा ने एक बार फिर डबल सेंचुरी ठोककर अपनी काबिलियत दुनिया को दिखा दी है।
Cheteshwar Pujara Starts His Ranji Season In Style!#CricketTwitter #RanjiTrophy #INDvENG #India #TeamIndia #TestCricket #Pujara pic.twitter.com/VDmo2o55WH
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 7, 2024
पुजारा ने अपनी मौजूदा फॉर्म दिखाकर ये साफ कर दिया है कि उनमें क्रिकेट अभी खत्म नहीं हुआ है और वो इंडिया के लिए अभी भी कई मैच विनिंग इनिंग खेल सकते हैं। पुजारा की इनिंग अब कहीं ना कहीं सेलेक्टर्स का ध्यान जरूर खींचने वाली हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पुजारा को चुना जाता है या नहीं।