आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी चौथी ट्रॉफी जीत ली है। सीएसके की इस जीत के साथ ही चेतेश्वर पुजारा भी आईपीएल ट्रॉफी हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
पुजारा को आईपीएल 14वें सीज़न में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद वो ट्रॉफी जीतने में सफल रहे और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस पुजारा के कंधे पर बंदूक रख कर विराट कोहली पर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया पर विराट को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
आईपीएल 2021 कप्तान के रूप में विराट कोहली का आखिरी सीज़न था ऐसे में अब वो कप्तान के रूप में तो ट्रॉफी नहीं जीत पाएंगे लेकिन आने वाले सीज़न में एक खिलाड़ी के रूप में ट्रॉपी जीतने का मौका उनके पास अभी भी होगा। पुजारा जिन्हें सीएसके ने एक भी मैच में मौका नहीं दिया, ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी हासिल कर ली है लेकिन विराट के हाथ अभी भी खाली ही हैं।