Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीबीएल से निष्कासित हो सकते हैं गेल

मेलर्बन, 7 जनवरी (Cricketnmore) : विवादास्पाद टीवी इंटरव्यू के बाद जुर्माना झेल रहे वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल पर एक महिला ने उनसे अभ्रद व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने गेल के

Advertisement
क्रिस गेल इमेज
क्रिस गेल इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2016 • 11:04 PM

मेलर्बन, 7 जनवरी (Cricketnmore): विवादास्पाद टीवी इंटरव्यू के बाद जुर्माना झेल रहे वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल पर एक महिला ने उनसे अभ्रद व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने गेल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2016 • 11:04 PM

अगर गेल जांच में दोषी पाए जाते हैं तो सीए उन्हें बिग बैश लीग (बीबीएल) से निष्कासित कर सकता है। 

Trending

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, सिडनी मॉर्निग हेराल्ड में बुधवार को एक महिला ने पहचान न बताने की शर्त पर खुलासा किया है कि गेल ने सिडनी क्रिकेट मैदान के ड्रेसिंग रूम में उनके साथ अभ्रद व्यवहार किया था। 

इस आस्ट्रेलियन महिला का कहना है कि वह ड्रेसिंग रूम में यह सोच कर गईं थी कि वहां कोई नहीं होगा लेकिन वहां गेल मौजूद थे जिन्होंने महिला को देखकर अपना तौलिया गिरा दिया था। 

गेल का प्रबंधन देखने वाले ग्रुप इनसिग्निया ने इन खबरों का खंडन किया है।

प्रबंधन की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है, "क्रिस ने फेयरफैक्स मीडिया द्वारा छापे गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इस मामले में गेल या उनके प्रबंधन की तरफ से अब कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।"

सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने कहा है कि अगर महिला द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो गेल बीबीएल से बाहर हो सकते हैं।

गेल पर पत्रकार मेल से गलत व्यवहार करने पर बीबीएल द्वारा 10,000 आस्ट्रेलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। 

बीबीएल के अध्यक्ष एंथोनी इवेरार्ड ने कहा है कि गेल के इस तरह के व्यवहार को यहां बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement