Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिस गेल ने मचाया धमाल, करियर के आखिरी लिस्ट ए मुकाबले में जड़ा धमाकेदार शतक

7 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने विस्फोटक शतक के साथ घरेलू सीमित ओवरों के लिस्ट-ए क्रिकेट का अंत किया। 39 वर्षीय गेल ने यहां रिजनल सुपर-50 ओवर के मैच में जमैका स्र्कोपियंस की तरफ से खेलते

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 07, 2018 • 17:01 PM
Chris Gayle
Chris Gayle (Twitter)
Advertisement

7 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने विस्फोटक शतक के साथ घरेलू सीमित ओवरों के लिस्ट-ए क्रिकेट का अंत किया। 39 वर्षीय गेल ने यहां रिजनल सुपर-50 ओवर के मैच में जमैका स्र्कोपियंस की तरफ से खेलते हुए बारबाडोस प्राइड के खिलाफ 114 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी शतकीय इस पारी के दौरान 10 चौके और आठ छक्के लगाए। 

लिस्ट-ए के 356 मैचों में गेल का यह 27वां शतक है। 

Trending


आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, गेल ने मैच से पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि बारबाडोस के खिलाफ जमैका की तरफ से उनका यह आखिरी मैच होगा। जमैका की तरफ से पारी का आगाज करने उतरे गेल को दोनों टीम के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

गेल के शतक की मदद से जमैका ने 47.4 ओवर में 226 रन का स्कोर बनाया और फिर बारबाडोस को 193 रन पर समेट दिया। गेल बल्लेबाजी में शतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में भी एक 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 

गेल ने मैच के बाद कहा, "जमैका के लिए आखिरी 50 ओवर के मुकाबले में शतक लगाने बहुत ही सुखद रहा। मैं हमेशा ही ऐसा ही कुछ करने की सोचा करता था। टीम को जीत दिलाना इसे और भी खास बनाता है।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement