क्रिस गेल टी-20 में सबसे तेज शतक का अपना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके, 22 गेंदों में जड़े 73 रन
19 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। कंधार नाइट्स के खिलाफ खेले गए अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में बल्ख लेजेंड्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने से चूक गए। गेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते
19 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। कंधार नाइट्स के खिलाफ खेले गए अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में बल्ख लेजेंड्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने से चूक गए। गेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
उनकी इस पारी की बदौलत बल्ख की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली,जबकि कंधार टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
Trending
टॉस हारकर कंधार को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला औऱ ब्रैंडन मैकुलम के 33 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से बनाए गए 50 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इसके जवाब में बल्ख की टीम ने 17.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। गेल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गेल के नाम ही टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक लगाया था। गेल ने उस मुकाबले में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। जो इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
WATCH: @henrygayle's explosive knock of 73 from 22 deliveries against Kandahar Knights
— Balkh Legends (@balkh_legend) October 18, 2018
Ball-by-ball clips and live-streaming: https://t.co/glcSOEel8d #APLT20 pic.twitter.com/hflxbtABBW