Chris Gayle (Twitter)
19 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। कंधार नाइट्स के खिलाफ खेले गए अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में बल्ख लेजेंड्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने से चूक गए। गेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
उनकी इस पारी की बदौलत बल्ख की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली,जबकि कंधार टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
टॉस हारकर कंधार को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला औऱ ब्रैंडन मैकुलम के 33 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से बनाए गए 50 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए।