पाकिस्तान सुपर लीग के छठे संस्करण में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के लिए खेल रहे 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल अपनी टीम के लिए दो मैच खेलने के बाद अपने देश वापिस लौट रहे हैं। हालांकि, उनके इस लीग को छोड़कर जाने से पहले पीएसएल ने एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें गेल "शलवार चैलेंज" लेते हुए नजर आ रहे हैं।
पीएसएल द्वारा ट्विटर और यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में, क्रिस को एक रिकॉर्ड समय के भीतर सलवार में नाड़ा लगाने के लिए कहा जाता है।गेल इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं, लेकिन वो सलवार की कमरबंद की चौड़ाई से हैरान रह जाते हैं।'
इस पूरे वीडियो में गेल फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं और सोशल मीडिया पर गेल का ये वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर कमैंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमैंट करते हुए लिखा कि ये किस काम पर लगा दिया बेचारे को।
hilarious! Chris Gayle does the Shalwar challenge. “This person eats too much” pic.twitter.com/C832TRvKp6
— Mazher Arshad (@MazherArshad) February 25, 2021