क्रिस गेल ()
मई 05, बेंगलुरु (Cricketnmore): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस ग्रेल पर बिग बैश लीग में एक टीवी एंकर के साथ फ्लर्ट करने के आरोप को कुछ ही समय हुए थे कि एक बार फिर गेल किसी लड़की को लकर चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल इस बार मामले में थोड़ी ट्विस्ट है। सोशल मीडिया पर मिस आरोही नाम की लड़की ने गेल से खुले तौर पर प्यार का इजहार करते हुए कहा कि “क्रिस गेल मेरा दिल सिर्फ तुम्हारें लिए धड़कता है?” क्या हम डेट पर चल सकते हैं?
गेल ने आरोही को रिप्लाई करते हुए कहा कि हां जरूर, यदि तुम बिल का भुगतान करो तो।