इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड क्रिकेट लीग में खेले गए चौथे मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स के साथ हुआ जिसे लुईस ग्रेगरी की अगुवाई वाली ट्रेंट रॉकेट्स ने 47 रनों से जीत लिया। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने सुपरचार्जर्स को जीत के लिए 186 रनों का विशाल लक्ष्य दिया लेकिन सुपरचार्जर्स की टीम 100 गेंदों में सिर्फ 138 रन ही बना पाई और 47 रन से ये मैच हार गई।
इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए क्रिस ग्रीन जीत के हीरो रहे जिन्होंने पहले बल्ले, फिर गेंद और फील्डिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। ग्रीन ने बल्लेबाजी के दौरान 7 गेंदों पर 25 रनों की शानदार पारी खेली और ट्रेंट रॉकेट्स को शानदार फिनिश दिलाई। इसके बाद ग्रीन ने मैच में गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 20 गेंदों पर सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले ग्रीन को मैच से बाहर कौन ही रख सकता था, उन्होंने इस मैच में एक बवाल कैच पकड़कर बची हुई कसर भी पूरी कर दी।
इस कैच को कुछ फैंस द हंड्रेड का बेस्ट कैच भी कह रहे हैं। ये कैच छठे सेट की चौथी गेंद पर देखने को मिला जब लुईस ग्रेगरी ने स्टंप पर लेंथ डिलीवरी डाली और मैट शॉर्ट ने इसे लॉन्ग ऑन फेंस के ऊपर से मारने की कोशिश की। हालांकि, गेंद और बल्ले का कनेक्शन इतना अच्छा नहीं हुआ लेकिन फिर भी गेंद काफी तेज़ी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी। इस गेंद को पकड़ने के लिए डीप में मौजूद क्रिस ग्रीन ने आउटफील्ड में दौड़कर डाइव लगाई और शानदार कैच लपककर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Stop what you're doing and watch this catch from @chrisgreen_93 #TheHundred pic.twitter.com/cVHjhmaorC
— The Hundred (@thehundred) July 26, 2024