दिल्ली डेयरडेविल्स, क्रिस मॉरिस, बेंगलुरू ()
8 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के खिलाफ खेले गए आईपीएल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल में किसी गेंदबाज द्वारा निर्धारित 4 ओवर की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा खाली गेंद कराने के मामले में क्रिस मॉरिस दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
मॉरिस ने दिल्ली के 4 ओवर की गेंदबाजी में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी 17 गेंदों पर बल्लेबाज रन नहीं बना सके।
आईपीएल में निर्धारित 4 ओवर की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 18 खाली गेंद कराने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से डेल स्टेन, जहीर खान और भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं।