एडिलेड टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, 31 रनों से जीतकर भारत ने टेस्ट क्रिकेट में किया खास कारनामा
एडिलेड टेस्ट में भारत को 31 रन से शानदार जीत मिली। 11 साल के बाद भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया की धरत पर कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है। आखिरी बार भारत ने साल 2003 में एडिलेड में ही
एडिलेड टेस्ट में भारत को 31 रन से शानदार जीत मिली। 11 साल के बाद भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया की धरत पर कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है। आखिरी बार भारत ने साल 2003 में एडिलेड में ही जीत हासिल करी थी।
Trending
आस्ट्रेलिया को भारत की ओर से जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसकी दूसरी पारी 291 रनों पर समाप्त कर मेजबान टीम को 31 रनों से हरा दिया।
भारत की इस जीत में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आपको बता दें कि यह रनों के हिसाब से भारत की यह तीसरी सबसे छोटी जीत है।
इससे पहले भारत ने साल 2004 में मुंबई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को ही 13 रन से मात दी थी। वहीं 1972-72 में कोलकाता टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 28 रनों से हराने का कमाल किया था।
Closest Test wins for India (by runs):
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) December 10, 2018
13 v Aus, Mumbai WS, 2004
28 v Eng, Kolkata, 1972-73
31 v Aus, Adelaide, 2018
37 v WI, Port of Spain, 2002
49 v WI, Kingston, 2006#AUSvIND