Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्विंटन दे कॉक ने कोहली को इस मामले में पछाड़ा

4 फरवरी (CRICKETNMORE)। चेवरोलेट पार्क पर खेले गए बारिश से बाधित मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन दे कॉक ने शानदार शतक 138 रन बनाए जिसके कारण मैच में उनके मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Advertisement
क्विंटन दे कॉक ने कोहली को इस मामले में पछाड़ा
क्विंटन दे कॉक ने कोहली को इस मामले में पछाड़ा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 04, 2016 • 04:06 PM

4 फरवरी (CRICKETNMORE)। चेवरोलेट पार्क पर खेले गए बारिश से बाधित मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन दे कॉक ने शानदार शतक 138 रन बनाए जिसके कारण मैच में उनके मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उस मैच के दौरान क्विंटन दे कॉक ने अपने वनडे करियर का 9वां शतक जमाया। ऐसा करते ही क्विंटन दे कॉक ने एक ऐसे रिकॉर्ड में भारत के आक्रमक बल्लेबाज विरोट कोहली को पछाड़ दिया जिससे कहली के प्रशंसकों को झटका लग सकता है। एक तरफ जहां क्विंटन दे कॉक ने वनडे में 9वां शतक जमाने के लिए 53 पारियां खेली थी जो वनडे में तेजी से 9वां शतक जमाने के मामले में वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। तो वहीं कोहली को वनडे में 9वां शतक जमाने के लिए 79 पारियां खेलनी पड़ी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 04, 2016 • 04:06 PM

इस हैरत भरे कारनामें में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला सबसे आगे हैं जिन्होंने वनडे में 9वां शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 52 पारियां खेली थी। भारत के एक और बल्लेबाज "गब्बर" यानि शिखर धवन ने भी कोहली को इस मामले में परास्त कर दिया है, शिखर धवन ने अपने वनडे करियर में 9वां शतक ठोकने के लिए 72 पारियां ली थी। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस 98 पारियां में 9वां शतक जमाया था।

Trending


क्विंटन दे कॉक ने अबतक वनडे में 53 मैच की 53 पारियों में कुल 2131 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 91.81 का है और साथ ही वनडे में कॉक के नाम 9 शतक भी शामिल हो गया है। हालांकि कोहली कॉक से काफी आगे निकल चुके हैं लेकिन ये कयास लगाना बिल्कुल उचित है कि कोहली का क्विंटन दे कॉक बिल्कुल ही शांत अंदाज में पीछा कर रहे हैं। क्रिकेट में यह कंपीटिशन बिल्कुल सही है..।

इसके अलावा क्विंटन दे कॉक के नाम साउथ अफ्रीका के लिए 2000 रन बनानें वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं कॉक ने 23 साल औऱ 48 दिन की उम्र में कर दिखाया है औऱ साथ ही 12वें सबसे युवा खिलाड़ी भी बने जिन्होंने वनडे में 2000 रन पूरे किए। क्विंटन दे कॉक से पहले साउथ अफ्रीका के ही महान ऑल राउंडर जैक कैलिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, कैलिस ने वनडे में 2000 रन तब पूरा किया था जब वो 23 साल और 162 दिन के थे। इसके साथ ही कॉक साउथ अफ्रीका के तरफ से तीसरे सबसे तेजी से 2000 रन वनडे करियर में बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

कॉक ने 53 पारियों में कारनामें को अंजाम दिया तो पहले नंबर पर हाशिम अमला हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर गेरी क्रिस्टन हैं जिन्होंने करियर में 200 वनडे रन 50 पारियों में पूरे किए थे. कॉक ने 9वां शतक लगाते ही वनडे क्रिकेट में उन विकेटकीपरों के श्रेणी में पहुंच गए हैं जिन्होंने वनडे में विकेटकीपर के तौर पर खेलते हुए सर्वाधिक 9 या उससे ज्यादा शतक जमाया हो। कॉक के नाम 9 वनडे शतक हैं तो वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम 23 वनडे शतक , ऑस्ट्रेलिया के गिलक्रिस्ट के नाम 16 शतक और साथ ही साउथ अफ्रीका के ही विकेट कीपर एवी डिवियर्स के नाम 10 शतक हैं।

विशाल भगत(cricketnmore)

Advertisement

TAGS
Advertisement