Advertisement

आरसीबी के खिलाफ ऐसा हुआ जिसके कारण हमें मिली हार, अश्विन ने बताई हार की खास वजह

बेंगलुरू, 25 अप्रैल| किंग्स इलेवन पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में बुधवार रात खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने के बाद भी हार गई। पंजाब के कप्तान अश्विन ने इस हार...

Advertisement
आरसीबी के खिलाफ ऐसा हुआ जिसके कारण हमें मिली हार, अश्विन ने बताई हार की खास वजह Images
आरसीबी के खिलाफ ऐसा हुआ जिसके कारण हमें मिली हार, अश्विन ने बताई हार की खास वजह Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 25, 2019 • 03:34 PM

बेंगलुरू, 25 अप्रैल| किंग्स इलेवन पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में बुधवार रात खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने के बाद भी हार गई। पंजाब के कप्तान अश्विन ने इस हार के लिए सिर्फ एक-दो कारणों को जिम्मेदार नहीं बताया है बल्कि उनका कहना है कि मैच में कई ऐसे पल थे जहां वह हावी हो सकते थे लेकिन उनकी टीम ऐसा नहीं कर पाई।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 25, 2019 • 03:34 PM

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करने वाली बेंगलोर के चार विकेट 81 रनों पर ही चटका दिए थे, लेकिन इसके बाद अब्राहम डिविलियर्स ने नाबाद 82 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 42 रनों की पारी खेल बेंगलोर को 200 के पार पहुंचाया। 

मैच के बाद अश्विन ने कहा, "कई ऐसे पल हैं जिन्हें देखकर मुझे लगा कि हम मैच हार गए, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो टी-20 वो प्रारुप है जहां आपको इन दबाव के पालों पर जीत हासिल करनी होती है। हम आखिरी के कुछ मैचों में इन्हीं तरह की स्थितियों पर जीत हासिल नहीं कर पाए।

Trending

अगर हम उन पलों में हावी रहते तो हमारे शायद और ज्यादा अंक होते, शायद चार अंक। हमारे मध्य क्रम में अनुभव है लेकिन हम दबाव में कुछ नहीं कर पाए।" अश्विन ने कहा कि एक जीत पंजाब की टीम को वापस उसी राह पर पहुंचा देगी जहां वह थी। 

उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक जीत की बात है और हम भी बेंगलोर की तरह पटरी पर लौट आएंगे। इसलिए सिर्फ एक जीत उसके बाद हम घर जाकर कुछ और मैच जीतने की कोशिश करेंगे।"

Advertisement

Advertisement