Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत - श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मैच को लेकर आई बुरी खबर, टीमों के पहुंचने पर असमंजस !

नई दिल्ली, 2 जनवरी| वेस्टइंडीज सीरीज के बाद लंबा ब्रेक ले भारतीय टीम शनिवार से श्रीलंका के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से मैदान पर वापसी करेगी। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में

Advertisement
भारत - श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मैच को लेकर आई बुरी खबर,  टीमों के पहुंचने पर असमंजस ! Images
भारत - श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मैच को लेकर आई बुरी खबर, टीमों के पहुंचने पर असमंजस ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 02, 2020 • 06:06 PM

नई दिल्ली, 2 जनवरी| वेस्टइंडीज सीरीज के बाद लंबा ब्रेक ले भारतीय टीम शनिवार से श्रीलंका के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज से मैदान पर वापसी करेगी। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस शहर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है, ऐसे में बीसीसीआई और असम क्रिकेट संघ (एसीए) स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। एसीए के अध्यक्ष रोमेन दत्ता ने हालांकि कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 02, 2020 • 06:06 PM

दत्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है और सब कुछ नियंत्रण में है।

Trending

उन्होंने कहा, "हां, पहले यहां विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। हमने स्टेडियम और दोनों टीमों की सुरक्षा पुलिस को सौंप दी है और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।"

एक हैरानी वाली बात यह है कि दत्ता के मुताबिक भारतीय टीम शुक्रवार सुबह आ रही है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम गुरुवार रात को पहुंचेगी।

दत्ता ने कहा, "श्रीलंका की टीम आज चार बजे आ रही है और भारतीय टीम कल सुबह आएगी।" लेकिन भारतीय टीम के सदस्य ने कहा, "हम आज रात गुवाहाटी पहुंच रहे हैं।" नए साल में यह भारत की पहली सीरीज है, जिसके साथ वो इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियां करनी चाहेगी।

Advertisement

Advertisement