IPL 2020 से पहले बीसीसीआई की मुसीबत बढ़ी, कोरोनो पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 14 हुई
आईपीएल 2020 के शुरू होने से पहले बीसीसीआई के सामने हर दिन एक नई चुनौती आ रही है। बुधवार को एक और झटका लगा जब बीसीसीआई के मेडिकल कमीशन के एक सदस्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। ऐसे में अब
आईपीएल 2020 के शुरू होने से पहले बीसीसीआई के सामने हर दिन एक नई चुनौती आ रही है। बुधवार को एक और झटका लगा जब बीसीसीआई के मेडिकल कमीशन के एक सदस्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। ऐसे में अब आईपीएल में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले सदस्यों की संख्या 14 हो गई है।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया थ, जिसमें टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल है।
Trending
इंडियन एक्सप्रेस में एक रिपोर्ट के अनुसार 27 मई के बाद जिस दिन यूएई में कोरोना के अधिक मरीज मिले उसी दिन यह मेडिकल अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आया है। फिलहाल अभी इस अधिकारी को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि बुधवार को कुल 735 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जो आईपीएल में एक बाधा खड़ी कर सकते है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के जिन सदस्यों को कोरोना हुआ था उन्हें एक अलग होटल में रखा गया है। बाकी की टीम दूसरा टेस्ट निगेटिव आने के बाद 4 सितंबर से अभ्यास के लिए मैदान पर उतरेगी।