Corona Cases Rise To 14 As BCCI Medical Commission Member Tests Positive (Twitter)
आईपीएल 2020 के शुरू होने से पहले बीसीसीआई के सामने हर दिन एक नई चुनौती आ रही है। बुधवार को एक और झटका लगा जब बीसीसीआई के मेडिकल कमीशन के एक सदस्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। ऐसे में अब आईपीएल में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले सदस्यों की संख्या 14 हो गई है।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया थ, जिसमें टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल है।
इंडियन एक्सप्रेस में एक रिपोर्ट के अनुसार 27 मई के बाद जिस दिन यूएई में कोरोना के अधिक मरीज मिले उसी दिन यह मेडिकल अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आया है। फिलहाल अभी इस अधिकारी को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है।